RRB Technician Recruitment 2024 : रेलवे में निकली भर्ती जाने कौन कर सकता है आवेदन , क्या है योग्यता

 RRB Technician Recruitment: रेलवे भर्ती बोर्ड ने टेक्नीशियन की 9144 पदों पर भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है साथ ही  9 मार्च 2024 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू करती है अप्लाई करने का लिंक एक्टिव हो गया है भर्ती के लिए योग्य व्यक्ति संबंधित आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं आवेदन की लास्ट डेट 8 अप्रैल 2024 है  । 

रिक्तियों में 1092 पद टेक्निशियन ग्रेड वन सिग्नल के और 8052 पद टेक्निशियन ग्रेड 3 के हैं टेक्निशियन ग्रेड 1 लेवल 5 का पद है और टेक्नीशियन ग्रेड 3 लेवल 2 का पद है । 


इस बार अभ्यर्थियों के लिए राहत की बड़ी बात यह है कि सिर्फ एक चरण में परीक्षा होगी आवेदन से पहले अभ्यर्थी संबंधित पद की मेडिकल फिटनेस चेक कर ले आंखों की रोशनी से जुड़ी क्या शर्ते मांगी गई है यह अच्छी तरीके से नोटिफिकेशन में पढ़ ले।


Railway technician recruitment


जो इस बार सबसे बड़ा बदलाव किया गया है आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती (RRB Technician Recruitment)में वह यह है कि सिर्फ एक ही पेपर होगा उसके बाद आपका सिलेक्शन हो जाएगा वर्ष 2018 में जब 26000 एएलपी टेक्नीशियन की भर्ती निकली थी तब एग्जाम टेक्नीशियन पद के लिए दो चरणों का सीबीटी एक्जाम लिया गया था ।


RRB Technician Educational Qualification


अब बात कर लेते हैं क्वालिफिकेशन की की क्या योग्यता है तो जैसा कि आपको पता है कि इसमें दो भर्तियां निकली है 

टेक्निशियन ग्रेड वन सिग्नल की 1092 पद के जिसकी योग्यता बीएससी है बीएससी  (फिजिक्स / इलेक्ट्रॉनिक / कंप्यूटर साइंस /आईटी /इंस्ट्रूमेंटेशन) /बी ई या बीटेक हो या 3 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा 

हो वही लोग इसमें आवेदन कर पाएंगे

 अब बात कर लेते हैं टेक्निशियन ग्रेड 3 के बारे में जिसके 8052 पद हैं जिस पर ज्यादा बच्चे आवेदन करने वाले हैं तो इसकी जो योग्यता रखी गई है वह है 10th पास 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट और जो टेक्निशियन ग्रेड 3 की एस&टी पद है  उनके लिए 10वीं आईटीआई या फिर फिजिक्स मैथ केमिस्ट्री के साथ 12वीं पास मांग लिया गया है तो जो टेक्निशियन ग्रेड 3 की पोस्ट है उसके लिए आपके पास आईटीआई और 10th या 10 प्लस टू होना अनिवार्य है ।



ध्यान रहे इस भर्ती में अपीयरिंग कैंडिडेट अप्लाई ही नहीं कर सकते यानी जो शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है अगर उम्मीदवार उसका फाइनल एग्जाम दे रहा है या पीने वाला है तो वह भारती के लिए आवेदन नहीं कर सकता ।


Age Limit 

बात करने आयु सीमा की तो टेक्निशियन ग्रेड वन वैकेंसी में 18 से 36 वर्ष की आयु वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं टेक्निशियन ग्रेड थर्ड वैकेंसी के लिए 18 से 33 वर्ष की आय वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे एससी एसटी को 5 वर्ष व ओबीसी को 3 वर्ष की छूट मिलेगी

जैसा कि आप देख पा रहे हैं कि दो पे लेवल की वैकेंसी है तो उम्मीदवार एक पे लेवल की वैकेंसी में केवल एक आरआरबी के लिए आवेदन कर सकता है अगर कोई उम्मीदवार एक ही पे लेवल की वैकेंसी पर एक से अधिक रेलवे भर्ती बोर्ड के लिए आवेदन करता है तो उसके फार्म खारिज कर दिए जाएंगे ।


Selection Process 

अब बात कर लेते हैं सिलेक्शन प्रोसेस की जो आपका चयन है वह लिखित परिचय यानी सीबीटी मेडिकल टेस्ट व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होने वाला है।


RRB Technician Exam Pattern


Technician Grade 1 signal

अब बात कर लेते हैं इसके एग्जाम पैटर्न की तो जो टेक्निशियन ग्रेड वन सीबीटी है होने वाला है उसका एग्जाम पैटर्न क्या रहेगा की 90 मिनट का समय आपको मिलेगा जिसमें आपको 100 प्रश्न करने होंगे इस क्वालीफाई करने के लिए अनारक्षित रेडियो उम्मीदवार 40% ओबीसी उम्मीदवार को 30 परसेंट ऐसी को 30 परसेंट और एसटी उम्मीदवार को 25% अंक हासिल करने होंगे जनरल अवेयरनेस से 10 जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजन से 15 बेसिक ऑफ कंप्यूटर एंड एप्लीकेशन से 20 मैच से 20 बेसिक साइंस एंड इंजीनियरिंग से 35 प्रश्न पूछे जाएंगे हर प्रश्न एक-एक नंबर का होगा और एक बटे तीन की नेगेटिव मार्किंग होगी


Technician Grade 3


टेक्नीशियन ग्रेड 3 सीबीटी एक्जाम पेटर्न की बात करें तो उसमें भी 90 मिनट पड़ेगी आपको जिसमें 100 प्रश्न होंगे क्वालीफाइंग करने के लिए वही ऊपर की तरह रखा जाएगा अनारचित श्रेणी के लिए 40% ओबीसी के लिए 30% जिला को 30% एसटी उम्मीदवार को 25% तक हासिल करने होंगे इसमें जनरल अवेयरनेस 10 जनरल इंटेलिजेंस और रीजन से 25 मिनट से 25 जनरल साइंस से 40 प्रश्न पूछे जाएंगे हर प्रश्न एक-एक नंबर का होग 


Negative Marking 


नेगेटिव मार्किंग की बात करें तो मैंने आपको पहले ही बताया कि सीबीटी में नेगेटिव मार्किंग होगी और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा


Application fees 


अब बात कर लेते हैं एप्लीकेशन फीस की तो 

जनरल /ओबीसी /ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में ₹500 

 एससी /एसटी /महिला  /दिव्यांग  250



RRB technician vacancy Details



तो यह थी आरआरबी टेक्निशियन के जो फॉर्म निकले हैं उससे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी फॉर्म भरने से पहले मैं कहूंगा एक बार आप नोटिफिकेशन को अच्छे तरीका से ध्यान से पढ़ ले जिस भी आरआरबी से आपको फॉर्म भरना है उसकी वैकेंसी देखें उसमें कितनी वैकेंसी निकली है किस हिसाब से निकले उसी हिसाब से आवेदन आप करें।


1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने