Aadhar card Is not Valid : दस साल से पुराने आधार कार्ड को करवाना होगा अपडेट वरना नही होगा मान्य

 Aadhaar Update Process: आधार कार्ड अब हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। बैंकिंग, एजुकेशन से लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने तक के लिए इसकी जरूरी पड़ती है।आप जब भी बैंक खाता खुलवाने जाते हैं, लोन के लिए आवेदन करते हैं, कोई क्रेडिट कार्ड बनवाते हैं, किसी होटल में चेक इन करते हैं, ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करते हैं, किसी सरकारी या गैर-सरकारी योजना में सब्सिडी लेते हैं आदि। आपको ऐसे ही नाजाने कितने कामों के लिए आधार कार्ड चाहिए होता है। 


Aadhar card update



लेकिन आधार कार्ड में समय समय पर कई सारे बदलाव होते रहते है इसी क्रम मैं अब एक अपडेट आधार कार्ड से संबंधित आई है। कि अगर आपका आधार 10 साल पुराना हो गया है, तो आपको इसे अपडेट करवाना होगा। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई पहले ही मुफ्त में आधार अपडेट करवाने की तारीख को 14 मार्च 2024 से बढ़ाकर 14 जून 2024 कर चुका है। ओर ये बिलकुल फ्री है इसका कोई चार्ज नहीं लग रहा है।

 ऐसे में अगर आपको अभी भी नहीं पता कि आप अपने आधार को कैसे अपडेट करवा सकते हैं, तो आप यहां उसका तरीका जान सकते हैं। 


Aadhar card kaise update kare 


  • अगर आपका आधार 10 साल पुराना है और आपने अब तक उसे अपडेट नहीं करवाया है, तो आज ही करवा लें
  • आधार अपडेट करवाने के लिए आपको सबसे पहले यूआईडीएआई के आधिकारिक पोर्टल uidai.gov.in/en पर जाना है


  • अब आप जैसे ही पोर्टल पर पहुंचेंगे, तो यहां पर आपको 'अपडेट आधार' के ऑप्शन पर क्लिक करना है 




  • फिर आपको यहां पर अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना है
  • इसके बाद आपको ओटीपी के जरिए लॉगिन करना है



  • अब आपको दस्तावेज अपडेट वाले विकल्प पर क्लिक करना है और दस्तावेजों को वेरिफाई करवाना है

  • फिर नीचे ड्रॉप लिस्ट में से पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ की स्कैन कॉपी अपडेट करनी है
  • इसके बाद सबमिट वाले बटन पर क्लिक कर दें 
  • इसके बाद आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा
  • फिर आपको एक रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा, जिसे आपको संभालकर रखना है
  • वहीं, आप इसी नंबर के जरिए अपने आधार अपडेट का स्टेटस चेक कर सकते हैं।


किनके लिए है फ्री अपडेट की सेवा?

फ्री आधार अपडेशन उन लोगों के लिए है, जिनका आधार कार्ड 10 साल पहले बना हो और उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया हो। ऐसे लोग नाम, पता, जन्म तिथि, फोटो या मोबाइल नंबर जैसी जानकारी को मुफ्त में अपडेट कर सकते हैं। आप कुछ बदलाव घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं। लेकिन, फोटो, आइरिस और फिंगरप्रिंट जैसी बायोमैट्रिक डिटेल्स को आधार सेवा केंद्र जाकर अपडेट कराना पड़ेगा।


ड्रोन दीदी योजना






Post a Comment

और नया पुराने