PM Suryoday Yojana 2024 : प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत 1 करोड़ लोगों के घरों को मिलेगी मुफ्त बिजली, ऐसे करना होगा आवेदन

 PM Suryodaya Yojana 2024 : पीएम मोदी ने स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सूर्योदय योजना की शुरुआत की है। पीएम सूर्योदय योजना के तहत देश के लगभग एक करोड़ लोगों को फायदा पहुंचाने का लक्ष्य है। इस योजना का लक्ष्य 1 करोड़ घर की छतों पर सौलर पैनल स्थापित करना है। इस योजना का लाभ पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। 

तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको पीएम सूर्योदय योजना से जुड़ी हुई सारी जानकारी बताने वाले हैं की कौन इसके लिए आवेदन कर सकता है और आवेदन कैसे किया जाएगा।


PM Suryodaya Yojana 2024



PM Suryodaya Yojana Kya hai

जैसा कि इसके नाम से ही प्रतीत हो रहा है कि इस योजना का कही न कही संबंध सूरज से है तो हम आपको बतादे की योजना के द्वारा सौर ऊर्जा के प्रयोग पर बल दिया जायेगा । इस योजना के द्वारा एक करोड़ लोगों को सौर ऊर्जा के द्वारा मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी।

देश के ऐसे नागरिक जो बढ़ते बिजली बिलों की समस्या से जूझ रहे थे अब उन्हें इस योजना के जरिए काफी राहत मिलेगी। क्योंकि अब उनके घरों में सोलर पैनल लग जाने से उनकी बिजली बिल में कमी आएगी साथ ही सरकार द्वारा सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ट्विटर पर ट्वीट करके इस योजना के बारे में जानकारी दी है।



 

PM Suryodaya Yojana के लाभ

  • इस योजना के माध्यम से देश के गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों के घरों पर सोलर पैनल लगवाए जाएंगे।

  • इस योजना के जरिए सोलर पैनल लग जाने पर नागरिकों के बिजली बिलों के खर्च को कम किया जा सकेगा।

  • PM Suryodaya Yojana का लाभ देश के एक करोड़ गरीब लोगों को मिलेगा।

  • इस योजना से गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा।

पीएम सूर्योदय योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है

  • पीएम सूर्योदय योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।

  • इस योजना का लाभ गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को मिलेगा।

  • आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास अपना स्वयं का आवास होना जरूरी है।

  • योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए।

PM Suryodaya Yojana 2024 महत्त्वपूर्ण दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • बिजली बिल
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो

PM Suryodaya Yojana 2024

आवेदन कैसे करें

PM Suryodaya Yojana



  • ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आप सूर्योदय योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।https://solarrooftop.gov.in/
  • आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन विकल्प पर क्लिक करें।
  • ऑनलाइन आवेदन विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा।
  • आप आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारियां सावधानी से भरें।
  • इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर फॉर्म को सबमिट कर दें।

65 प्रतिशत अनुदान की व्यवस्था 

निजी घरों की छत पर इस योजना के तहत सोलर पैनल को स्थापित करने के लिए सरकार ने क्षमता के अनुरूप राशि तय की है। एक किलो वाट से लेकर जितनी आवश्यकता है उतनी क्षमता का सोलर पैनल को स्थापित करने के लिए अलग-अलग राशि उपभोक्ताओं को देनी होगी।

इस योजना के तहत केंद्र सरकार के स्तर पर 40 एवं राज्य सरकार के स्तर से 25 प्रतिशत अनुदान की व्यवस्था की गई है।

बताया गया कि जो इस योजना की राशि में से अनुदान की राशि को तत्काल घटाकर भुगतान की व्यवस्था है। इस राशि को दो किश्तों में देने की व्यवस्था है। पहली किस्त में 80 प्रतिशत एवं दूसरी किश्त में 20 प्रतिशत राशि का भुगतान करने की व्यवस्था है।

जब एजेंसी घर पर सोलर पैनल लगाएगा तो 80 प्रतिशत राशि का भुगतान किया जाना है। एक किलो वाट उत्पादन के लिए सरकार के स्तर पर 70808 रुपये लागत तय की गई है।

इस योजना का बेंचमार्क दर 53398 है। इस पर केंद्र सरकार के स्तर पर 21359 एवं राज्य सरकार के स्तर पर 13349 रुपये के अनुदान की व्यवस्था है एक किलो वाट पर उपभोक्ताओं को 36099 रुपये का भुगतान करना होगा। बताया गया कि एक किलोवाट के लिए तीन सोलर पैनल एवं दो किलाे वाट के लिए छह सोलर पैनल लगाए जाएंगे।

ओर अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर देखे।


Related posts





Post a Comment

और नया पुराने